पुस्तक “ गीतों का सफ़र” एक लम्बा सफ़र है। इस पुस्तक से पहले इस सफ़र में मेरी अन्य पुस्तकें “जज़्बात, हक़ीक़त, एहसास,हसरत ,बिखरे पत्ते और
ज़िन्दगी के रंग भी इस सफ़र कॉ हिस्सा रहे हैं । गीतों का सफ़र में पाठकों को लगभग ज़िन्दगी के सभी विषयों पर जैसे आतंकवाद, जंग,कुदरत पर जुल्म , ग़रीबी, देशभक्ति गीत, प्रेम गीत और ज़िन्दगी में घटित विभिन्न विषयों पर कुछ न कुछ पढ़ने को मिलेगा । सभी रचनाओं को सरल भाषा में लिखने का प्रयास किया है तथा
वॉसतविकतॉ की झलक मिलेगी । अनुरोध है इस पुस्तक को पढ़कर आनंद लें ।
पी के माथुर
लोगों के जीवन का यथार्थ इन कविताओं में मिलता है ।कहीं कहीं ना उम्मीद शिकवे गिले कविताओं में उभरी है ।कविता लिखने का शौक प्रारंभ से था मगर सेवा निवृत्त होने के बाद कविता लिखने में सारा समय दिया । जिंदगी के विभिन्न पहलुओं पर अपने अनुभव अपनी कविताओं में व्यक्त करने का प्रयास किया ।लगभग सौ कविताओं की एक किताब में शायद ही कोई विषय होगा जिस पर कविता न लिखी हो ।प्रेम गीत भक्ति गीत सामाजिक विषय को भी अपनी कविताओं में प्रस्तुत किया है ।जीवन में घटित लगभग सभी विषयों का अपनी कविताओं में वर्णन किया है । धन्यवाद